students will get relief

रायपुर (खबरगली) माधवराव सप्रे स्कूल में शाला विकास समिति के अनुरोध पर आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉमर्स एवं आर्ट्स का कोर्स भी प्रारंभ होगा। चूंकि शहर में संचालित हो रहे अन्य सभी आत्मानंद स्कूलों में यह संकाय था लेकिन सप्रे स्कूल में न होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए शाला समिति के अध्यक्ष हरख मालू व शाला विकास समिति के सदस्यों ने रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल से अनुरोध किया था कि माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला में कॉमर्स एवं आर्ट्स का कोर्स प्रारंभ किया जाए जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान कर दी।