ताम्रध्वज और फूलो देवी नई सीडब्ल्यूसी में शामिल

Tamradhwaj Sahu and Phulo Devi Netam included in the new CWC, Congress Working Committee, Chhattisgarh, Khabargali

नई दिल्ली/ रायपुर (khabargali) करीब छह माह के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) घोषित कर दी है। पुराने दिग्गजों व कुछ नए चेहरों के साथ 39 लोगों की मुख्य समिति बनाई गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ताम्रध्वज साहू को इसमें शामिल किया गया है, जबकि फूलोदेवी नेताम स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाई गई हैं।

पार्टी ने 14 प्रभारी भी घोषित किए है, जिनके पास पहले से ही विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी है। फिलहाल किसी भी महासचिव या प्रभारी के कामकाज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। नए संशोधन के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आजीवन इसके सदस्य होंगे, जबकि लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेताओं को भी सीडब्ल्यूसी का सदस्य माना जाएगा।

39 सदस्यों वाली मुख्य समिति में ये शामिल

39 सदस्यों वाली मुख्य समिति में खड़गे, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटोनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम तारिक अनवर, कुमारी सेलजा, लालथन हावला, मुकुल वासनिक, अशोक चव्हाण, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अभिषेक सिंघवी, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, गयखागम, एन रघुवीर रेड्डी, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी व महेंद्रजीत सिंह मालवीय आदि शामिल हैं।

Category