वंदे भारत समेत एसी क्लास में 25 फीसदी तक कम होगा किराया

Vande Bharat, fare will be reduced by up to 25 percent in AC class, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) रेलवे से सफर करने वालों को बड़ी राहत दी है केंद्र सरकार ने। सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी तक की कमी का एलान किया है। बता दें किराए में कमी की आशंका कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था, ताकि कीमत घटाई जा सकें।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे बोर्ड के आदेश में वंदे भारत का किराया भी कम करने की बात कही गई है। आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों किराया भी कम करने को कहा गया है। जिसमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी से कम सीट भरी थीं। चर्चा थी कि रेलवे किराये की समीक्षा कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने किराये को कम करने की घोषणा की। हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि भोपाल-जबलपुर, इंदौर-भोपाल और नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेनों के टिकट किराये की समीक्षा की जा रही है। ट्रेनों की अधिकांश सीटें खाली चल रही हैं।