2 करोड़ 11 लाख 80 हजार श्री ललिता सहस्रनाम का किया पारायण

2 crore 11 lakh 80 thousand Sri Lalita Sahasranama Parayan was done, Sri Lalita Devi Temple Sanyasi Para Raipur, Temple Priest Di Anant Rao, Chhattisgarh, Khabargali

श्री ललिता देवी मंदिर संयासी पारा रायपुर में 108 महिला सदस्यों ने 41 दिनों तक किया सहस्त्रनाम का पारायण

रायपुर (khabargali) श्री ललिता देवी मंदिर संयासी पारा रायपुर में विगत 41 दिनों से क्षेत्र की महिलाओं द्वारा 108 सदस्यों की एक मंडली बनाकर प्रतिदिन दोपहर बात से शाम तक लगातार 41 दिनों तक श्री ललिता देवी जी का सहस्त्रनाम का पारायण किया गया। प्रतिदिन महिलाएं दोपहर बाद से शाम तक पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर प्रांगण में एक स्वर में एक साथ सहस्त्रनाम पारायण किया गया।

2 crore 11 lakh 80 thousand Sri Lalita Sahasranama Parayan was done, Sri Lalita Devi Temple Sanyasi Para Raipur, Temple Priest Di Anant Rao, Chhattisgarh, Khabargali

यह सहस्त्रनाम पारायण माता स्वरूप ललिता देवी जी के सहस्रनामों का उच्चारण किया जाता है। इसका पारायण करना एवं सुना सकारात्मक ऊर्जा प्रदाय करता है। श्री ललिता देवी मंदिर ग्राम खमतराई के संयासी पारा में रेलवे गेट के पहले भव्य प्रांगण निर्मित है जिसमें मंदिर के साथ छोटे धार्मिक आयोजन हेतु एक छोटा हाल भी बनाया गया है। इस प्रांगण में माता ललिता देवी जी का मंदिर एवं हनुमान जी का मंदिर स्थापित है। ललिता देवी मंदिर में प्रति शुक्रवार प्रात 5:00 बजे अभिषेक किया जाता है । श्री ललिता देवी सहस्त्रनाम का पारायण करने में पढ़ने वाले एवं सुनने वाले को पुण्य प्राप्ति होती है एवं माता के नाम का स्मरण भी हो जाता है ।

2 crore 11 lakh 80 thousand Sri Lalita Sahasranama Parayan was done, Sri Lalita Devi Temple Sanyasi Para Raipur, Temple Priest Di Anant Rao, Chhattisgarh, Khabargali

 इस मंदिर में प्रतिदिन अपनी सेवा देने वाले मंदिर के पुजारी दी अनंत राव जी ने बताया कि विगत 41 दिनों से यह पाठ प्रारंभ हुआ है जिसका समापन मंदिर के स्थापना दिवस के दिन किया गया ।मंदिर के स्थापना दिवस के दिन मंदिर प्रांगण में माता का अभिषेक पंचामृत सहित द्वादश द्रव्य से किया गया । तत्पश्चात माता का श्रृंगार हाथ से निर्मित आंध्र प्रदेश की मशहूर पट्टू साड़ी एवं कांच की चूड़ियों की माला पहनकर अलंकृत किया गया एवं छप्पन भोग का भोग माता को अर्पित किया गया। इन 41 दिनों में 108 महिलाओं द्वारा 2 करोड़ 11 लाख 80 हजार ललिता सहस्रनाम का पारायण किया गया एवं उनके द्वारा माताजी का हवन किया गया। हवन के पश्चात सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का अन्नदान किया गया। इस भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं द्वारा माता का आशीर्वाद स्वरुप अन्नदान में प्रसाद ग्रहण किया गया।

Category