2 मई से 90 विधानसभाओं का मैराथन दौरा करेंगे सीएम बघेल

Marathon tour of 90 assemblies, Chief Minister Bhupesh Baghel, Chhattisgarh, Khabargali, Narwa-Garwa-Ghurwa-Bari program, Godhan Nyay Yojana, Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana, Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Mazdoor Nyay Yojana, Chief Minister Haat Bazar Yojana, Chief Minister Urban Slum  Health Scheme, Chief Minister Nutrition Campaign, Millet Mission, Shri Dhanwantri Generic Medical Stores Scheme, Forest Rights Act, Forest Produce Collection and Processing, Chhattisgarh Employment Mission, Redressa

जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दी जाएगी दौरे की जानकारी, बदलते रहेगा कार्यक्रम

प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर होगी तत्काल कार्रवाई

सीधे जनता से सवाल-जवाब कर  सरकार के कामकाज का करेंगे आंकलन

आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से करेंगे मुलाकात

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 मई  से प्रदेश के सभी विधानसभाओं का मैराथन दौरा करेंगे । प्रशासनिक स्तर पर उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं । खास बात है कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं होगी, जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दौरे की जानकारी दी जाएगी । ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी सच्चाई पता चल सके । मुख्यमंत्री शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे । इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती है, इसलिए जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में  शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे। आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीड बैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर उनके दौरे की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वे अपने इस दौरे के दौरान गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे।

इन योजनाओं पर रहेगी सीएम की खास नजर

 अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मिलेट मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, वन अधिकार कानून,  वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं, कार्यक्रमों तथा अभियानों की समीक्षा करेंगे।

Category
Tags