अब 24 जून को खुलेंगे स्कूल, शासन का आदेश जारी

School holiday

शासन ने किया जारी आदेश

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के तहत स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए इसे 15 जून से 23 जून तक बढ़ा दिया गया है। शासन द्वारा मौजूदा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश शासकीय एवं अशासकीय दोनों प्रकार के विद्यालयों में लागू होगा। वही शिक्षकों के अवकाश के संबंध में जारी आदेश (3 मई 2019) यथावत रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 15 जून 2019 तक निर्धारित किया गया था। जून माह में आज की तारीख तक छत्तीसगढ़ में तापमान 44 और 45 डिग्री के आसपास चल रहा है, जिससे गरम हवाओं के साथ चिलचिलाती धूप व भारी उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। छोटे बच्चों के पालक जो इस चढ़ी हुई गर्मी और बच्चों के स्कूल खुलने को लेकर चिंतित थे , शासन की इस घोषणा से वे भी राहत की सांस भर रहे है।

Category