भाजपा का रोड शो ..हर तरफ नमो-नमो

bjp road show

<h3><br />

Image removed.Image removed.


5 घंटे चला रोड शो…
चुनावी रथ में सवार रमन-बैस-बृजमोहन-मूणत ने जनता से की सुनील सोनी को जिताने की अपील

 

रायपुर(खबरगली) सैकड़ों गाड़ियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का मेगा रोड शो राजधानी रायपुर में हुआ। संध्या एकात्म परिसर से वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में भाजपा ध्वज लहराते हुए, भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाते हुए काफिला आगे बढ़ा। रथ में सवार रायपुर दक्षिण विधायक एवं लोकसभा चुनाव के संचालक बृजमोहन अग्रवाल माइक संभाले हुए थे। वे कार्यकर्ताओं संग नारे लगाते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को अपना वोट देने का आग्रह कर रहे थे।इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,पूर्व सांसद रमेश बैस,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,देवजी भाई पटेल,लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, मोतीलाल साहू,अशोक बजाज, सच्चिदानंद उपासने, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,श्रीचंद सुंदरानी,सुभाष तिवारी,संजय श्रीवास्तव,छगन मूंदड़ा,मोहन एंटी,केदारनाथ गुप्ता,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,सूर्यकांत राठौर,डॉ सलीम राज,किशोर महानंद,मीनल चौबे, मिर्जा एजाज बेग,संजू नारायण सिंह,शैलेन्द्री परगनिया,राजेश पांडे आदि उपस्थित थे। इस रोड शो का चला जगह पर जनता द्वारा स्वागत किया गया।

● भगवा पगड़ी में नजर आयी भाजपा महिला मोर्चा●

रायपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया के नेतृत्व में रोड शो में शामिल होने आई महिलांए भगवा पगड़ी पहने हुए रोड शो की अगुआई कर रही थी।

●महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ उतारी आरती भाजपाइयों के माथे लगा विजय तिलक●

इस रोड शो के दौरान शहर की विभिन्न क्षेत्रों में मातृ शक्तियों ने भाजपाईयों का अभिनंदन किया। जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सहित प्रमुख नेताओं की आरती उतारकर उनके माथे उन्होंने विजय तिलक लगाकर जीत के लिये शुभकामनाएं दी।

● शहर में गूंजे युवा मोर्चा के जोशीले नारे●

रायपुर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस रोड शो में काफी जोश में नजर आ रहे थे। जहां-जहां से ये निकले वहां जिला अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवार भाजपा के युवाओं द्वारा लगाए जा रहे मोदी -मोदी,अबकी बार फिर मोदी सरकार, नमो अगेन के नारों से आकाश गुंजायमान हो रहा था।