रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकार लक्ष्य नीरज गुप्ता की वेब सीरीज़ "मनुष्य" वेव्स ओटीटी (Waves OTT) के माध्यम से विश्व के 181 देशों में रिलीज़ होने जा रही है। यह छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी वेब सीरीज़ है जो वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगी, जिससे राज्य के फिल्म उद्योग और कला प्रेमियों में उत्साह है।
IFFI गोवा में वर्ल्ड प्रीमियर
इस सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित IFFI गोवा फिल्म फेस्टिवल में निर्धारित किया गया है, जो इसकी गुणवत्ता और वैश्विक अपील को दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ की प्रतिभा का वैश्विक मंच
त्रिपुरसुंदरी चलचित्रम् प्राइवेट लिमिटेड, राजनांदगांव द्वारा निर्मित, "मनुष्य" पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की टीम, स्थानीय लोकेशन्स और हिंदी भाषा में बनाई गई है। यह सीरीज़ राज्य की परंपरा, पहचान और कला को वैश्विक मंच पर ले जाने का कार्य करेगी। फिल्मांकन से लेकर अभिनय और प्रोडक्शन के हर स्तर पर छत्तीसगढ़ के कलाकारों और तकनीशियनों ने मुख्य भूमिका निभाई है।
मुख्य टीम
निर्देशक एवं लेखक: लक्ष्य नीरज गुप्ता
निर्माता (प्रोड्यूसर): शैफाली नीरज गुप्ता
को-प्रोड्यूसर: निशा गुप्ता और शैव्य गुप्ता
क्रिएटिव प्रोड्यूसर: शंख अग्रवाल
यह उपलब्धि
छत्तीसगढ़ी फिल्मकारों के काम को मिला अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक मंच है, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाली नई पीढ़ी के फिल्मकारों व कला प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
- Log in to post comments