छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, रायपुर में हो रही भारी बारिश , जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे...

Rivers and drains in spate in Chhattisgarh, heavy rains in Raipur, children risking their lives going to school  cg news raipurnews durg news  khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग जिले में मुड़पार गांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने तो डर के मारे स्कूल जाना ही बंद कर दिया है।

वहीं रायपुर के महादेव घाट के पास खारुन नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है।

बता दें कि 3 दिनों में दुर्ग जिले की औसत बारिश का अंतर भी घटा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पहले जिले में औसत बारिश का अंतर 52 प्रतिशत था, जो 3 दिन की बारिश के बाद घटकर 26 प्रतिशत हो गया है। अगर इसी तरह और बारिश हुई तो दुर्ग जिले में भी बारिश का औसत सामान्य में पहुंच जाएगा।
 

Category