children risking their lives going to school latestnews hindinews cg bignewslatstnews hinidnews khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग जिले में मुड़पार गांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने तो डर के मारे स्कूल जाना ही बंद कर दिया है।

वहीं रायपुर के महादेव घाट के पास खारुन नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है।