डॉ. पुनीत गुप्ता हुए दोषमुक्त, 17 में कोई आरोप नहीं हुआ प्रमाणित

Dr. Puneet Gupta was acquitted, no charges were proved in 17, the then superintendent of the capital's DKS hospital, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी के डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता सभी आरोपों से दोषमुक्त हो गए हैं। विभागीय जांच में उन्हें पूरी तरह से निर्दोष पाया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर 17 आरोप लगाए गए थे, जिनमें से कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं हो पाया, जिसके बाद विभागीय जांच को समाप्त कर दिया गया और सभी मामलों को निस्तबद्ध कर दिया गया।

यह भी बताया जा रहा है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 50 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा, 14 दिसंबर 2015 से 2 अगस्त 2018 के बीच रायपुर स्थित पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, अपात्र लोगों की भर्ती की और अन्य कई शिकायतें राज्य सरकार को प्राप्त हुई थीं।

Category