दर्दनाक हादसा: राजधानी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 4 मरीजों की मौत..40 से अधिक प्रभावित

Rajdhani Raipur, Rajdhani Hospital at Pachperi Naka, Covid Care, ICU Ward, fire due to short circuit, death, Chhattisgarh, Khargali

मुख्यमंत्री द्वारा संवेदनाएं व्यक्त, 4- 4 लाख रुपए की सहायता , कलेक्टर एसपी राहत कार्यों में शामिल

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल के कोविड केयर आइसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसमें चार मरीजों की मौत होने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि रमेश साहू नामक एक मरीज की जलने की वजह से और तीन मरीज जिसमें ईश्वर राव, वंदना गजमाला और देविका सोनकर की दम घुटने से मृत्यु हुई है। वहीं 40 से अधिक मरीज इस हादसे की वजह से प्रभावित हो गए हैं। मौके पर देर शाम कलेक्टर भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव पहुंच गए हैं।

अस्पताल में मचा हड़कंप

आग इतनी भीषण थी कि अफरा-तफरी में मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया। आग लगने के बाद दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल में लगी आग को बुझा लिया गया है। आग लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बाकी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया। उन्हें पास के दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कुछ मरीज अपने बेड से उतरकर बाहर निकल आए हैं।

Rajdhani Raipur, Rajdhani Hospital at Pachperi Naka, Covid Care, ICU Ward, fire due to short circuit, death, Chhattisgarh, Khargali

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट

आगजनी की घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल के बाहर मौजूद है। राजधानी अस्पताल को कोविड केयर हॉस्पिटल भी बनाया गया है। वहां आईसीयू में लगे पंखे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसके बाद आईसीयू सेंटर में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को अफरा-तफरी में अस्पताल से बाहर निकाला गया।

भारी अव्यवस्था का रहा आलम

मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं है। मरीजों के स्वजन अपने वाहनों से उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। हॉस्पिटल में धुआं ही धुआं है लेकिन जिम्मेदार यहां से गायब हैं परिजन यहां रोज रो बिलख रहे हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग का तक कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा है केवल पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि ईश्वर राव नाम का मरीज आईसीयू में फंसा हुआ है उसके परिजन बाहर रो बिलख रहे हैं उनको निकालने के लिए कोई भी नहीं है।

Rajdhani Raipur, Rajdhani Hospital at Pachperi Naka, Covid Care, ICU Ward, fire due to short circuit, death, Chhattisgarh, Khargali

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी 4 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।