गणगौर के सिंजारा का हुआ रंगारंग कार्यक्रम

Festival of Gangaur, Maheshwari Women's Committee, Gopal Temple, Publicity Head Neelima Laddha, National General Secretary Mrs. Jyoti Rathi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

महेश्वरी महिला समिति ,गोपाल मंदिर का आयोजन

रायपुर (khabargali) सोमवार को वृंदावन हाॅल में गणगौर के सिंजारा का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। गणगौर का पर्व माहेश्वरी एक उत्सव रूप मे मनाते है,इसी श्रृंखला में आज समिति ने इसका आयोजन किया । होली के बाद चैत्र मास के प्रथम दिन अर्थात एकम से गणगौर की पूजा प्रारंभ होकर नवरात्र की तृतीया पर इस पूजा का समापन होता है यह पूजा 16 से 18 दिनो तक होती है,इसमे आठ दिन पिंडलियों की और फिर शीतलाष्टमी से इसर गणगौर के स्वरूप की पूजा की जाती है। कहा जाता है इन दिनो गणगौर माता अपने पीहर आती है, ईसर जी अर्थात शिव जी के साथ सुहागिनो को सुहाग देती है, मान्यता है कुँवारी कन्या इस पूजा से अच्छा घर और वर दोनो प्राप्त करती है ।

Festival of Gangaur, Maheshwari Women's Committee, Gopal Temple, Publicity Head Neelima Laddha, National General Secretary Mrs. Jyoti Rathi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रसार प्रमुख नीलिमा लढ्ढा ने बताया इस उत्सव में मारवाड़ी फिल्म जिसमें Director किरन राय (सविता केला) और Producer गौरी शिंदे (नीना राठी) ,ने आपस में गणगौर के बारे में बातचीत कर फिल्म निर्माण पर विचार कर सभागर मे उपस्थित अतिथियों मे से ही नायिका का चुनाव किया गया ।

Festival of Gangaur, Maheshwari Women's Committee, Gopal Temple, Publicity Head Neelima Laddha, National General Secretary Mrs. Jyoti Rathi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्राणी श्रीमती जयोति राठी जी एंव अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम मे रश्मि मालनी,रानी सोनी,पायल काबरा,स्नेहा लाखोटिया,रोशनी नत्थानी आदि ने गणगौर पर आधारित गानो पर नृत्य कर समा बांधा ,कुशालिका नत्थानी, ध्रुव माहेश्वरी ईसर गणगौर बनकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। फिल्म की नायिका नेहा कोठारी चुनी गई।

Festival of Gangaur, Maheshwari Women's Committee, Gopal Temple, Publicity Head Neelima Laddha, National General Secretary Mrs. Jyoti Rathi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम सुगमता से पूर्ण हो इसके लिए अध्यक्ष प्रगति कोठारी,सचिव कल्पना राठी, संयोजिका शशी बंग, शशी आर मोहता, प्राची मोहता,पूजा और तिलक शशी एन मोहता,शशी बागड़ी,सज्जा बैठक व्यवस्था भावना मरदा, नन्दा भट्टर, हाॅजी नीता लाखोटिया, सुनीता लढ्ढा, संगीता चांडक, भोजन व्यवस्था शशी कला काबरा,इनके अतिरिक्त मधुरिका नत्थानी, प्रतिभा नत्थानी, रमा मल, आदि कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग एंव आऐ हुए सभी माहेश्वरी स्वजनों से कार्यक्रम सफल हुआ ।

Festival of Gangaur, Maheshwari Women's Committee, Gopal Temple, Publicity Head Neelima Laddha, National General Secretary Mrs. Jyoti Rathi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category