किसान बिल के विरोध में मुख्यमंत्री सहित काँग्रेस पार्टी ने निकाली पद यात्रा, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन…

Opposition to Kisan Bill, walking tour, Central Government, Governor Ms. Anusuiya Uike, Chief Minister Bhupesh Baghel and Chhattisgarh Pradesh Congress Committee, President Mohan Markam, Raj Bhavan

रायपुर (khabargali) आज केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा कर राजभवन पहुँचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का ज्ञापन सौंपा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजीव भवन शंकर नगर से राजभवन की ओर पैदल यात्रा निकली जिसमे प्रदेश के सभी दिग्गज कांग्रेसी ने भाग लिया।

Image removed.

रैली के रूप में निकाली गई इस पद यात्रा में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, राज्य सभा संसद फूलोदेवी नेताम, किरणमयी नायक, वरिष्ठ नेता गिरिश देवांगन, राजेंद्र तिवारी, विधायक शैलेश पांडे, महापौर एजाज़ ढेबर, पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव, सहित प्रदेश के सभी दिग्गज कांग्रेसियों ने भाग लिया । रैली में सुमित दास, घनश्याम तिवारी, सतनाम पनाग, कामरान कुरैशी, शोभा यादव, उषा रज्जन श्रीवास्तव, पूजा देवांगन, गंगा यादव, बबिता नत्थानी, रेणु शर्मा, साक्षी सिरमौर, सायरा खान, इत्यादि अनेक कांग्रेसी शामिल हुए।

Image removed.Image removed.