नेशनल हाईवे 53 पर इलेक्ट्रिक कार में लगी आग

Electric car caught fire on National Highway 53, Basna of Mahasamund district, Chhattisgarh, Khabargali.

महासमुंद (khabargali) महासमुन्द जिले की बसना थाना के पास नेशनल हाईवे 53 पर चलती हुई इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चारों दोस्तों ने खिड़की से कूद कर बचाई अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और नागरिकों ने रेत से कार में लगीं आग  बुझाई । बताया गया कि सौरभ राठौर अपने दोस्तों के साथ रायपुर से सरसींवा के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार से निकले थे। 

Category