सतना रेलवे स्टेशन पर हादसा, पटरी पर लेटे युवक पर चढ़ गई ट्रेन, फिर भी बच गया

Accident at Satna railway station, train ran over a youth lying on the track, but he survived  mp news hindi News latest News khabargali

सतना (khabargali) मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोगों की सांसें काफी देर तक थमी की थमी रह गईं। दरअसल, शहर के ही भुजंवा मोहल्ले में रहने वाले युवक दीपक उर्फ युवराज बर्मन प्लेटफार्म पर आ रही अयोध्या कैंट गाड़ी संख्या 222614 के सामने आकर पटरी पर लेट गया। 

युवक को पटरी पर लेटे और प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आते देख वहां मौजूद हर किसी की सांसें थम गईं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे कर्मियों की सूचना पर तत्काल ट्रेन को रोका गया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी, तबतक वो युवक पर चढ़ चुकी थी। लेकिन, फिर जो हुआ उसे देख कसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

पटरी पर लेटे युवक के ईपर ट्रेन चढ़ी देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर किसी की चीखें निकल गईं। लेकिन, रेलवे कर्मियों ने जब ट्रेन के नीचे देखा तो युवक जिंदा था। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पटरी से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, लोगों का कहना है कि, युवक की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। फिलहाल, रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Category