सतना (khabargali) मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोगों की सांसें काफी देर तक थमी की थमी रह गईं। दरअसल, शहर के ही भुजंवा मोहल्ले में रहने वाले युवक दीपक उर्फ युवराज बर्मन प्लेटफार्म पर आ रही अयोध्या कैंट गाड़ी संख्या 222614 के सामने आकर पटरी पर लेट गया।
- Today is: