“सुख़नवर की शायरी में आम आदमी का दर्द है”

Poet Sukhnavar Hussain Raipuri, Ghazal Collection, Sukune Dilsukhnavar, Shayari, Aam Aadmi Ka Dard, Chhattisgarh Urdu Academy President Idris Gandhi, Writer Rameshwar Vaishnav, Chhattisgarh Urdu Academy Secretary M.R. Khan, Chhattisgarh Madrassa Board Secretary Dr.  Imtiaz Ahmed Ansari, senior poet Kavish Hydari, Khabargali

शायर सुख़नवर हुसैन रायपुरी के ग़ज़ल संग्रह “ सुकूने दिल ” का विमोचन

रायपुर (khabargali) शायर सुख़नवर हुसैन रायपुरी के ग़ज़ल संग्रह “ सुकूने दिल ” का यहाँ वृंदावन हाॅल, सिविल लाईन , रायपुर में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी एवं प्रदेश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव ने विमोचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सचिव एम.आर.ख़ान, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डाॅ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी, वरिष्ठ शायर काविश हैदरी सहित प्रदेश के जाने माने साहित्यकार एवं शायर उपस्थित थे।

विमोचन समारोह में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जैसा कि ग़ज़ल संग्रह का नाम है वैसी ही इसमें दिल को सुकून देने वाली शायरी भी शामिल है। उन्होंने ग़ज़ल संग्रह के विमोचन पर शायर सुख़नवर हुसैन रायपुरी को शुभकामनाऐं एवं बधाई दी।

विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव ने कहा कि सुख़नवर हुसैन की शायरी में आम आदमी का दर्द है। सरल शब्दों में शेर कहने की कला है उनमें। यही वजह है कि उनकी शायरी लोगों तक पहुंच रही है और वे साहित्य प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं। श्री वैष्णव ने ग़ज़ल संग्रह के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ग़ज़ल संग्रह देवनागरी लिपि में प्रकाशित किया गया है इससे अधिक लोगों तक पहुंचेगा।

ग़ज़ल संग्रह पर डाॅ. गुलाम रब्बानी अयाज़, एडव्होकेट फ़ज़ले अब्बास सैफ़ी, वरिष्ठ शायर काविश हैदरी ,डाॅ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी एवं डाॅ. सुधाीर शर्मा ने विस्तृत रूप से चर्चा की। शायर सुख़नवर हुसैन रायपुरी ने बताया कि यह उनका पहला ग़ज़ल संग्रह है , जिसे वैभव प्रकाशन, रायपुर द्वारा प्रकाशित किया गया है। सुख़नवर ने इस मौक़े पर ग़ज़ल संग्रह से ग़ज़ल भी सुनाई जिस पर उन्हें खूब दाद मिली।

विमोचन समारोह का संचालन शायर अनिल श्रीवास्तव ज़ाहिद ने किया। विमोचन समारोह में सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर, रामेश्वर शर्मा, अशोक शर्मा महासमुंद, डाॅ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग, हाजी मोहसिन अली सुहैल, आर.डी.अहिरवार, राममूरत शुक्ल, राजकुमार मसंद, वीर अजीत शर्मा, शंकुतला तरार, नीलू मेघ, अरूणा चैहान, के.पी.सक्सेना दूसरे, राकेश अग्रवाल, राजेश जैन राही, उमेश सोनी, हैदर हुसैन सुल्तानपुरी, जुल्फेक़ार हैदरी जौहर, हरीश कोटक, रियाज़ अंबर, जीवेश चौबे, शशांक खरे, इमरान अब्बास, हाजी अब्बास अली, यूशा रायपुरी, अशरफ अहमद, नज़ीर अहमद रज़ा, तैयब अली, सफ़दर अली, रियाज़ अली एडव्होकेट,मज़ाहिर ईरानी, अशफ़ाक़ रहबर, तफज्जुल हसन, इंतेज़ार हैदरी, जव्वाद इरतेज़ा सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।