अधिसूचना जारी खबरगली Family members of martyr ASP Akash will get compassionate appointment in any department

रायपुर (khabargali)  सामान्य प्रशासन विभाग ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के आश्रित परिजनों को उनकी मांग पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी कैबिनेट के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है।

कैबिनेट ने यह निर्णय 18 जून की बैठक में लिया था। इसमें शहीद पुलिस सेवकों के आश्रितों को उनकी मांग पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग में किसी भी जिले संभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है।