created satellite system to track whales

रायपुर (khabargali) गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) के विद्यार्थियों ने समुद्री व्हेल की पहचान और ट्रैकिंग के लिए एक सिस्टम डेवलप किया है। ये सिस्टम सैटेलाइट इमेज को रिमोर्ट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर समुद्री क्षेत्रों में मौजूद व्हेल की हरकतों को रेकॉर्ड करता है। इसकी मदद से व्हेल किस प्रजाति की है, उनकी उम्र कितनी है, जैसी जानकारी प्राप्त होगी।