domestic gas cylinder price hiked by Rs 11 raipur chhattisgarh hindi news khabargali

रायपुर (खबरगली) नए साल पर वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम में हुए इजाफे के बाद उपभोक्ताओं की नजर घरेलू गैस के नए दामों पर टिक गई है। हर महीने की तरह तेल कंपनियों ने 14.2 किलो LPG सिलेंडर के ताजा रेट अपडेट कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपया विनिमय दर के चलते गैस के दामों में बदलाव देखने को मिला है।

कहीं सिलेंडर सस्ता हुआ है तो कहीं कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में आम परिवारों के मासिक खर्च पर इसका सीधा असर पड़ना तय है, क्योंकि रसोई गैस हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुकी है।