एक को लगी चोट खबरगली Balod youth's car damaged in Delhi blast

बालोद (खबरगली) देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी हिमांशु बघेल की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार का नंबर सीजी 04 पीवाय 6021 बताया गया है। हिमांशु नोएडा में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी चलाते हैं। घटना के समय यह कार उन्होंने किराये पर एक परिवार को दी थी।