बालोद (खबरगली) देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी हिमांशु बघेल की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार का नंबर सीजी 04 पीवाय 6021 बताया गया है। हिमांशु नोएडा में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी चलाते हैं। घटना के समय यह कार उन्होंने किराये पर एक परिवार को दी थी।
हिमांशु बघेल के अनुसार कार को उत्तराखंड निवासी एक परिवार को रेंट पर दिया गया था। घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। वे चांदनी चौक से लाल किले की ओर लौट रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से कार के ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे तीन में से एक व्यक्ति को चोट आई, जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है।
परिजन ने ली राहत की सांस
हिमांशु के परिजन प्रशांत और उनके मित्र दुर्ग निवासी जयंत झमानी मौजूद थे। हिमांशु के पिता बलीराज ने बताया कि बेटे से बात हुई है, वह सुरक्षित है। कार को नुकसान जरूर हुआ है। ड्राइवर साइड पूरी तरह जल गई है और शीशे भी टूट गए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घटना के वक्त कार कौन चला रहा था।
पुलिस ने ली जानकारी
रनचिरई थाना के सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने ग्राम सिर्री पहुंचकर परिजन से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हिमांशु दिल्ली में रहकर बिजनेस करते हैं। घटना के दिन उनकी कार लाल किले के पास थी और धमाके की चपेट में आने से नुकसान हुआ है।
- Log in to post comments