it staggered and passed over Anganwadi buildinghin hindi news big news latest news khabargali

राजस्थान (khabargali) राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर बुधवार को 12 बजकर 50 मिनट पर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट लोकेंद्र और ऋषि कुमार की मौत हो गई। वायुसेना के मुताबिक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।