Khairkheda

घोटूल में बच्चों को खिलाड़ी , आर्मी , पुलिस , और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही हैं .

बस्तर (khabargali @ रिपोर्ट @ लीलाधर निर्मलकर)

घोटूल यह आदिवासी कला संस्कृति , सभ्यता और शिक्षा की दर्पण है ,यदि किसी भी व्यक्ति को आदिवासी संस्कृति को जानना है तो यह घोटूल की परम्परा को सबसे पहले समझना होगा वैसे तो बस्तर के आंतरिक क्षेत्रों में घोटुल आज भी अपने बदले हुए रूप में देखा जा सकता है. लेकिन बस्तर में बाहरी दुनिया के कदम पड़ने से घोटुल का असली चेहरा बिगड़ा है.