Leena Kosam

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस प्रोमोशन मिल गया। जबकि 3 अफसरों की यह राह मुश्किल हो गई, जिसमें आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल के साथ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया का नाम शामिल हैं। आईएएस अवार्ड के लिस्ट में संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल का नाम हैं।