Medina Munawwara and holy place

रायपुर (khabargali) हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। हज एक वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा है जहां मुस्लिम भाईचारा भी प्रदर्शित होता है। हज यात्रा करने के उद्देश्य से सऊदी अरब साम्राज्य (केएसए) जाने से पहले हज यात्रियों का प्रशिक्षण आवश्यक होता है। रायपुर के "खादिम उल हुज्जाज" द्वारा 1999 से 'आजमीने-हज' के लिए रायपुर के Byron बाजार स्थित सामुदायिक भवन में हज पर जाने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।