नगरीय प्रशासन ने जारी किया आदेश खबरगली Now tax will be deposited till 30 April

रायपुर (khabargali) संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के जमा करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 30 अप्रैल तक लोग संपत्तिकर जमा व अन्य कर जमा कर सकेंगे। आदेश में कहा गया है कि लोकसभा और निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण संपत्तिकर सहित अन्य करों की वसूली में विलंब हुआ।