Ned Price

फैसले से पलटा पकिस्तान 

वाशिंगटन(khabargali)। पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास खरीदने से यू-टर्न ले लिया है। पहले पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास खरीदने का फैसला किया था लेकिन बाद में पाकिस्तान की सरकार अपने ही फैसले से पलट गई। जिसको लेकर अब अमेरिका का बयान आया है। पाकिस्तान ना सिर्फ अपने फैसले से पलट गया बल्कि उसने 50 हजार टन चीनी खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया, जिसमें उसने एक तरह से भारत को ब्लैकलिस्ट में रख दिया है। जिसपर अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।