परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल खबरगली The dead body of a twin brother was found in a well

धमतरी (khabargali) धमतरी के कुरूद इलाके में कुएं में गिरकर डूबने से 6 साल के मासूम जुड़वा भाइयों की मौत हो गई,इस घटना के बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है वहीं पूरा गांव गमगीन है, इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।