Sarayuparin Brahmin Sabha Chhattisgarh's Diwali Milan ceremony concluded

सरयूपारीण ब्राम्हण सभा छत्तीसगढ़ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

रायपुर (खबरगली) राम को भगवान राम किसी ने बनाया तो वह माता केकेयी ही थी।कैकेयी न होती तो राम का भगवान राम का रूप लेना सम्भव ही नही था। उक्त बातें डॉ अशोक चतुर्वेदी (शिष्य भद्राचार्य जी महराज)ने सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़ के दीपावली मिलन समारोह में राम कथा प्रसंग पर कही। उन्होंने कहा कि रामायण तुलसीदास जी ने नही लिखी वरन हनुमानजी ने लिखवाई। इस अवसर पर सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की एक वेबसाइट का लोकार्पण ब्रम्हचारी डॉ इंदुभवनन्द महराज शंकराचार्य आश्रम ने सभी की उपस्थिति में किया।उन्हो