स्टडी

रायपुर (khabargali) वैश्विक महामारी कोरोना से जो आफत आई है उससे सभी परेशान है. सभी की यह चिंता है कि जाने कब इससे राहत मिलेगी और जिंदगी वापस पटरी पर आएगी. इस बीच IIT कानपुर से राहत भरी खबर आई है. कानपुर के प्रोफेसर पद्मश्री मणिंद्र अग्रवाल की स्टडी के मुताबिक रायपुर अब तक पीक से गुजर रहा था. ग्राफ के मुताबिक अभी ये 7 दिनों के लिए है. रायपुर में अब कोरोना के आंकड़ों में कमी नजर आएगी. आपको बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड मॉडल पर प्रो. मणिंद्र और उनकी टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले 7 दिन में कोरोना के मिलने वाले औसतन केस पर स्टडी की है. प्रो.