1 माह से शिव सैनिक डोर टू डोर चला रहे महा हस्ताक्षर अभियान
रायपुर (खबरगली) शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ने बताया कि गौ माता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठानो को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर दर पर दो गौ सेवक रखने, गौमाता को राज्य माता घोषित करने को लेकर 3 जुलाई को शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने महा हस्ताक्षर सभी संभागों में करने की शुरुवात की है। जो कि पहले चरण में दुर्ग संभाग में शिवसेना पार्टी के सभी प्रदेश