teeth and gum health

कॉस्मेटिक डेंटल सर्जन डॉ चारु शीला बघेल बता रहीं हैँ कि किन बातों का रखें ध्यान

खबरगली (हेल्थ डेस्क) आधुनिक जीवनशैली में जहाँ हम फिटनेस और पोषण पर बहुत ध्यान देते हैं, वहीं अक्सर एक महत्वपूर्ण पहलू अनदेखी हो जाती है - और वह है हमारे दाँतों और मसूड़ों का स्वास्थ्य। दाँत केवल भोजन चबाने का एक जरिया या मुस्कान की सुंदरता बढ़ाने का साधन मात्र नहीं हैं; वे हमारे सम्पूर्ण स्वास्थ्य का प्रवेश द्वार हैं। मुख स्वास्थ्य और समग्र स्वास्थ्य का गहरा संबंध वैज्ञानिक रिसर्च ने प्रूफ किया है कि अस्वस्थ मुख गुहा (Oral Cavity) पूरे शरीर के लिए समस्