अभिनेता भारत केशरवानी एवं झारखंड की सुप्रसिद्द एक्ट्रेस अंकिता की जोड़ी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ संगीत जगत में मेलोडी किंग के नाम से मशहूर गायक संगीतकार नितिन दुबे और सुप्रसिद्द गायिका शर्मिला विश्वास की सिंगिंग जोड़ी का नया गीत "थम के बरस" 10 अगस्त को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलिज़ हो चुका है। इस मानसून में जहाँ चारो तरफ बारिश का माहौल है इसी सुहाने मौसम का ज़िक्र इस छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गीत में देखने और सुनने को मिलता है। इस गीत में नए उभरते हुए अभिनेता भारत केशरवानी एवं झारखंड की सुप्रसिद्द एक्ट्रेस अंकिता की जोड़ी ने बेहतरीन काम किया है। नितिन दुबे के संगीत से सजे इस गीत को पुरुषो