Abhijeet Sharma won the international leadership award of

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ और भारत में स्टार्टअप और उद्यमिता विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अभिजीत शर्मा ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एक भव्य समारोह में "एशिया लीडरशिप फेडरेशन" द्वारा "एंटरप्रेन्योरियल मेंटर ऑफ द ईयर" का अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार 26 जुलाई 2024 को प्रदान किया गया।