Akshat Puja will be done in Shri Ram temple on 5th November with 100 quintal rice

अयोध्या (khabargali) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि पांच नवम्बर को 'अक्षत पूजा' के लिये 100 क्विंटल चावल मंगवाया गया है जिसे पूजा के बाद इसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी का भी ऑर्डर दिया गया है।