Artificial Intelligence AI is no longer just a technology but has become a necessity: CA Riddhi Jain

रायपुर (खबरगली) व्यावसायिक दुनिया में कैसे एआई टूल्स ला सकते हैं बदलाव तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब केवल एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि एक ज़रूरत बन चुकी है। इसी दिशा में, सीए रिद्धि जैन ने एक बहुत ही वैल्यूएबल सेशन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि आज के प्रोफेशनल वर्ल्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का क्या इम्पोर्टेंस है और कैसे ये टूल्स रोज़मर्रा के कामों को आसान बना सकते हैं - खासतौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आर्टिकल्स और उनके स्टाफ के लिए ।