वन भूमि पट्टा फर्जीवाड़े,शिक्षकों की भर्ती और भगवान राम का उठा मुद्दा
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ।कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने से हुई। सदस्यों ने अविभाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर, अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, अग्नि चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद बलौदाबाजार कांड की गूंज सुनाई दी। विधानसभा में वन भूमि पट्टा फर्जीवाड़े का मुद्दा भी उठा।