Corporation banned illegal plotting being done on 2 acres of private land in Davda Colony

रायपुर (खबरगली) दावडा कालोनी में लगभग 2 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम की टीम ने पहुंचकर निर्मित अवैध सीसी रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर एवं आवागमन अवरूद्ध करते हुए तत्काल कारगर रोक स्थल पर लगायी गयी।  नगर निगम जोन 10 नगर निवेष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोन 10 के वार्ड 55 की दावडा कालोनी क्षेत्र में लगभग 2 एकड से अधिक निजी भूमि स्वामी श्री चिनमय दावड़ा द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल जानकारी मिलते ही स्थल पर रोक लगायी गयी है। प्रकरण में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अवैध प्लाटिंग करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही