Editor of Cartoon Watch Trayambak Sharma

अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता की कार्टून प्रदर्शनी भी

कार्टून वाॅच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. का संयुक्त आयोजन

रायपुर (खबरगली) इस साल छत्तीसगढ़ राज्य के 25 बरस पूरे हो रहे हैं और देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाॅच के अपने प्रकाशन के 30 वें वर्ष में प्रवेश करने वाली है. इस मौके पर कार्टून वाॅच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में रायपुर (खबरगली) बढ़ती नशे की लत पर ऑन द स्पाॅट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन 29 जुलाई 2025 को संध्या 4 बजे न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया जा रहा है.