नशा करना शान की बात नहीं विषय पर ऑन द स्पाॅट कार्टून प्रतियोगिता 29 को

On the spot cartoon competition on the topic "Drug addiction is not a matter of pride" on 29th, country's only cartoon magazine Cartoon Watch's 30th year of publication, Social Welfare Department Chhattisgarh, Editor of Cartoon Watch Trayambak Sharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता की कार्टून प्रदर्शनी भी

कार्टून वाॅच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. का संयुक्त आयोजन

रायपुर (खबरगली) इस साल छत्तीसगढ़ राज्य के 25 बरस पूरे हो रहे हैं और देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाॅच के अपने प्रकाशन के 30 वें वर्ष में प्रवेश करने वाली है. इस मौके पर कार्टून वाॅच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में रायपुर (खबरगली) बढ़ती नशे की लत पर ऑन द स्पाॅट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन 29 जुलाई 2025 को संध्या 4 बजे न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया जा रहा है. प्रतियोगिता के बाद संध्या 6 बजे से पुरस्कार वितरण, विमोचन और संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज का दौर एआई और घिबली का दौर है और ऐसे समय में अपने हाथों से ऑन द स्पाॅट कार्टून प्रतियोगिता करना समय की मांग है. हम तकनीक पर इतने आधारित होते जा रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब लोग हाथ से लिखना भी भूल जायेंगे.

श्री शर्मा ने आगे बताया कि आज कल नशा करने को फैशन समझा जा रहा है और युवा इसे अपनी आन बान और शान समझने लगे हैं. नशा करने वाले को कूल और प्रैक्टिकल माना जाने लगा है और नशा करने वाले को ओल्ड स्कूल या संकीर्ण विचारधारा का समझा जाने लगा है. देश भर के आंकड़ों पर ध्यान दें तो युवाओं में हर विकेंड पब जाने और रात भर नशा कर डांस करने की परंपरा सी बनती जा रही है. हाल ही में रायपुर में चल रहे पबों में महिलाओं और लड़कियों को तीन पैग फ्री देने की खबर पर प्रशासन ने संज्ञान लिया था. इस बात को समझना आवश्यक है कि ऐसे पबों में कपल एंट्री के नाम पर युवतियों को पीने के लिये प्रेरित करना मूल उद्देश्य है. ऐसे समय में युवाओं को जागरूक करने के लिये नशा करना कोई शान की बात नहीं विषय पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

श्री शर्मा ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 साल की उम्र और उससे बड़े लोग ही हिस्सा ले सकेंगे. प्रतियोगिता के उपरांत ही पुरस्कार भी दिये जायेंगे. इस अवसर पर कार्टून वाॅच के विशेष अंक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इस विषय पर ही अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है जिसके पुरस्कृत कार्टून यहां प्रदर्शित किये जायेंगे.