eye and retina specialist of Medical College Raipur

उच्च क्षमता की लेजर लाईट आंखों के लिए नुकसानदायक: डॉ प्रांजल मिश्र

रायपुर (खबरगली) पिछले सप्ताह गणेश विसर्जन के बाद एक शहर का गणेश यादव नामक 19 वर्षीय एक युवा डॉ दिनेश मिश्र के अस्पताल आया जो झांकी में शामिल हुआ था और जुलुस में जो लेजर लाइट चल रहीं थी, उस लेजर लाईट के आंख में पड़ने के बाद उसकी एक आंख की नजर कमजोर होने की शिकायत की , जब उसकी आंखो की जांच की तब पाया गया कि उसकी बांई आंख से कम दिख रहा है जबकि दाहिनी आंख की नजर ठीक है .