focused on human rights

रायपुर (खबरगली) शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार, 15 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। 'मेरा युवा भारत ग्रामीण विकास के लिए समर्पित एवं संकल्पित युवा' थीम पर आधारित यह शिविर 22 जनवरी तक चलेगा।