Historical initiative towards stopping religious conversion under the guidance of Purandar Mishra

" उत्तर विधायक की पहल – सनातन जागरण की ओर दृढ़ कदम"...श्री जगन्नाथ सेना का शहर भ्रमण एवं धर्म जागरण अभियान

रायपुर (खबरगली) आज दिनांक 10 अगस्त 2025, रविवार को श्री जगन्नाथ सेना के तत्वावधान में भव्य शहर भ्रमण एवं धर्म जागरण अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन समाज में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम की शुरुआत श्री जगन्नाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात रैली तेलीबांधा मरीन ड्राइव होते हुए शहर की विभिन्न उत्कल बस्तियों में पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन