खबरगली GST evasion bust: Tax fraud worth crores through bogus firms

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए की GST चोरी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। राज्य जीएसटी विभाग ने तकनीकी विश्लेषण और निगरानी नेटवर्क के जरिये फर्जी फर्मों और फर्जी बिल के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड मो. फरहान सोरठिया निकला, जो एक जीएसटी कर सलाहकार के रूप में काम कर रहा था।