Mishra Chamber Raigarh's senior lawyer Ashok and Ashish Kumar Mishra had filed criminal case in the court

मिश्रा चेम्बर रायगढ़ के सीनियर वकील अशोक एवं आशीष कुमार मिश्रा ने अदालत में दायर किया था फौजदारी का मामला

रायपुर (खबरगली) प्रदेश की राजधानी रायपुर में कुनबी समाज संगठन के पदाधिकारी बन कर संगठन चलाने वाले देवराज पारधी पुरूषोत्तम टोण्डरे और श्याम देशमुख के विरुद्ध न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रायपुर माननीया अंकिता यदु की अदालत ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 417, 420, 466, 467, 468, 471, 120 बी का अपराध दर्ज कर उनकी उपस्थिति के लिये वारंट जारी कर दिया है । इन आरोपियों के विरुद्ध संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नाकतोड़े ने मिश्रा चेम्बर रायगढ़ के सीनिय