कुनबी समाज संगठन के फर्जी अध्यक्ष देवराज पारधी उनके सहयोगी पुरूषोत्तम टोण्डरे और श्याम देशमुख के विरुद्ध धोखाधड़ी और दस्तावेजी कूटरचना का अपराध दर्ज

मिश्रा चेम्बर रायगढ़ के सीनियर वकील अशोक एवं आशीष कुमार मिश्रा ने अदालत में दायर किया था फौजदारी का मामला

रायपुर (खबरगली) प्रदेश की राजधानी रायपुर में कुनबी समाज संगठन के पदाधिकारी बन कर संगठन चलाने वाले देवराज पारधी पुरूषोत्तम टोण्डरे और श्याम देशमुख के विरुद्ध न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रायपुर माननीया अंकिता यदु की अदालत ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 417, 420, 466, 467, 468, 471, 120 बी का अपराध दर्ज कर उनकी उपस्थिति के लिये वारंट जारी कर दिया है । इन आरोपियों के विरुद्ध संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नाकतोड़े ने मिश्रा चेम्बर रायगढ़ के सीनिय