news of wife Gulaapi Gupta committing sati created a stir

पति की चिता के पास मिली विधवा की चप्पल, साड़ी और चश्मा, पुलिस करेगी डीएनए जांच

रायगढ़ (khabargali) रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी में रविवार को पति जगदेव गुप्ता (65 वर्ष) की अंत्येष्टि के बाद पत्नी गुलापी गुप्ता (55 वर्ष) के सती होने की खबर से हड़कंप मच गया है । दरअसल, मुक्तिधाम में पति की चिता के पास पत्नी की चप्पल, साड़ी और चश्मा मिला है। हालांकि पुलिस सती होने की बात की अभी तक पुष्टि नहीं कर रही है। अंतिम संस्कार के 7 घंटे बाद लापता हो गई पत्नी- मिली जानकारी के अनुसार चिटकाकानी निवासी जगदेव गुप्ता की रविवार को कैंसर के