प्रदूषण बढ़ा

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का दावा है कि पिछले 10 साल में शहरों की हवा सबसे कम प्रदूषित रही

रायपुर ( khabargali) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में दिवाली की रात केवल दो घंटों के लिये पटाखे चलाने की छूट थी. इसके बावजूद पूरी रात पटाखे जलाए जाते रहे. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी दिवाली के रात जमकर आतिशबाजी हुआ .सभी ने सरकार की गाइड लाइन और नियमों का उल्लघन किया .जमकर आतिशबाजी किया गया . जिससे पूरे राजधानी में छतों के ऊपर काला प्रदूषण की परते जमी रही .